Sunday, July 29, 2012

अन्ना हजारे के अनशन पर बैठते ही उमड़ा जनसैलाब


नई दिल्ली: जंतर मंतर पर अन्ना के अनशन शुरू करते ही लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. सरकार को दिये चार दिन के अल्टीमेटम के बाद अन्ना ने आज से अनशन शुरू कर दिया है. 

अन्ना के अलावा अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय पहले से अनशन पर हैं. उधर कल पीएम के घर के बाहर प्रदर्शन के मामले में दिल्ली पुलिस ने कुमार विश्वास को नोटिस भेजा है. 

टीम अन्ना की सदस्य किरन बेदी ने अमिताभ बच्चन से लेकर डॉ कलाम, ई श्रीधरन, आमिर खान और वीके सिंह जैसे लोगों से अपील की है को वो भी आंदोलन से जुड़े. किरन बेदी ने ट्विटर पर लिखा है कि इन लोगों के आंदोलन से जुड़ने से जनलोकपाल कानून जल्दी से बन सकेगा. 

जीत के बावजूद बोलिंग पर काम करना होगा: गंभीर


कोलंबो।। भारत ने भले ही श्रीलंका के खिलाफ तीसरा वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट मैच जीत लिया हो, लेकिन इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ओपनिंग बैट्समैन गौतम गंभीर को लगता है कि जहां तक अंतिम ओवरों में बोलिंग का सवाल है तो टीम को इस पर काम करना होगा। भारत को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य मिला था और गंभीर ने 101 बॉलों में 102 रन बनाकर टीम को पांच विकेट की जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

उन्होंने कहा, 'हमने अंतिम 10 ओवरों में अच्छी बोलिंग नहीं की। आपको अंतिम 10 ओवरों में अपोजिशन टीम को 60 या 70 रन पर रोकना होगा। 95 रन काफी अधिक थे।'

Wednesday, February 8, 2012

इसे क्रैक कर डाला तो समझो डॉक्टरी का रास्ता साफ


डॉक्टर बनने का ख्वाब देखने वालों के लिए ऑल इंडिया प्री मेडिकल-प्री डेंटल परीक्षा विशेष महत्व रखती है। इसे क्रैक कर डाला तो समझो डॉक्टरी का रास्ता साफ हो गया। इस परीक्षा की तैयारी किस तरह की जाए,
देश में डॉक्टरी के पेशे को सम्मान और चैलेंजिंग प्रोफेशन के तौर पर देखा जाता है। डॉक्टर के रूप में काम करने का अवसर तभी मिल पाता है, जब इसकी प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं को पास कर लिया जाए। इन्हीं प्रमुख परीक्षाओं में एक एआईपीएमटी (ऑल इंडिया प्री मेडिकल-प्री डेंटल टेस्ट) भी है। इस परीक्षा का आयोजन सीबीएसई द्वारा किया जाता है। इसमें सफल होने के बाद एमबीबीएस अथवा बीडीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश मिलता है। वैसे इसमें आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है, लेकिन छात्र विलंब शुल्क (1000 रुपए) के साथ 09 फरवरी से 24 फरवरी 2012 तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है।

तेंदुलकर को सभी मैचों में खेलना चाहिए: गावस्कर


सचिन तेंदुलकर को अगले मैच में विश्राम देने की खबरों के बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने बुधवार को सलाह दी कि इस स्टार बल्लेबाज को त्रिकोणीय सीरीज के प्रत्येक मैच में उतारना चाहिए। तेंदुलकर आज अच्छे फार्म में दिख रहे थे और उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 48 रन बनाए लेकिन यह अब भी तय नहीं है कि वह अगले मैच में खेलेंगे या नहीं। टीम प्रबंधन ने रोटेशन की नीति अपनाई है। पहले मैच में वीरेंद्र सहवाग को विश्राम दिया गया तो आज के मैच में गौतम गंभीर नहीं खेले। गावस्कर ने कहा कि मैं समझता हूं कि सचिन को सभी मैचों में खेलना चाहिए। यदि आप रोटेशन नीति चाहते हो तो इसका उपयोग किया जाना चाहिए और सभी खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए। मेरा मानना है कि तेंदुलकर
 

Something About Monu joshi

Follow Us: